अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने अजमेर दरगाह में की ज़ियारत, बोलीं-यहां आने से दूर हो जाती है टेंशन
भरतपुर.
अजमेर स्थित प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को अपनी बेटी के साथ जियारत करने पहुंचीं। मशहूर अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने दरगाह में हाजरी दी और मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ में जियारत के बाद जन्नती दरवाजे पर अपनी बेटी के साथ मन्नत का धागा बांधा। दरगाह के खादिम सैयद कुतबुद्दीन सखी ने ओढ़नी और दरग़ाह शरीफ़ का तबर्रुक दिया।
ईशा कोपिकर ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में 10-12 साल के बाद आना हुआ है। यहां आकर दिल को सुकून मिलता है और मांगी मुरादें पूरी होती हैं। यह वह स्थान है, जहां आप आओगे तो सारी दुनिया की टेंशन खत्म हो जाती है और बिल्कुल टेंशन फ़्री होकर यहां से इंसान जाता है। ख़्वाजा साहब का आशीर्वाद बना रहे है, यही कामना करती हूं। ईशा ने बताया कि उनकी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ की भी कई फिल्में आने वाली हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज में भी अब आप मुझे जल्दी देखेंगे।