सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक विश्वासघात के मामले मे अंतराजीय शातिर चोर कों मणीपुर इम्फाल से पकड़ने मे मिली सफलता
🔷 *ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप मे प्रार्थी द्वारा जारी विक्रय विज्ञापन देखकर प्रार्थी से मोबाइल फ़ोन क्रय करने की बात बोलकर विश्वास मे लेकर 02 नग मोबाइल लेकर हुआ था फरार*।
🔷 *थाना कोतवाली एवं सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से प्रार्थी से लुटा हुआ 01 नग मोबाइल फ़ोन सहित कुल 10 नग आईफ़ोन, डीएसएलआर कैमरा 01 नग, कुल किमती लगभग 1200000/- रुपये एवं 40000/-रुपये नगद किया गया बरामद*।
🔷 *आरोपी द्वारा इसी प्रकार की घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित अन्य राज्यों मे भी कारित करना किया गया स्वीकार, आरोपी चोरी कर ऐसी घटनाओ कों देता हैं अंजाम*।
🔷 *आरोपी पूरे देश मे घूम घूमकर देता था वारदात कों अंजाम, आरोपी द्वारा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ मे की गई हैं घटना*।
🔷 *पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ सहित कई जगहों पर रेड कार्यवाही कर पुलिस टीम द्वारा जप्त की गई बरामद सामग्री*।
🔷 *आरोपी बिलासपुर मे डीएसएलआर कैमरा कों क्रेता से विश्वास मे लेकर आपराधिक विश्वासघात कर फरार होकर घटना कारित करने आया था अम्बिकापुर*।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी देव गुप्ता साकिन नमनाकला कार्मेल स्कूल के बगल मे अम्बिकापुर (स्थाई निवास) मेन रोड शांति गाली सूरजपुर द्वारा 30/03/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अम्बिकापुर मे किराये मे रहकर पढ़ाई कर रहा हैं कि प्रार्थी ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप मे अपने मोबाइल आईफ़ोन 15 की बिक्री हेतु विज्ञापन डाला था, कि एक अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल फ़ोन खरीदने की बात बोलकर श्रीराम फर्नीचर दुकान के पास बुलाया और प्रार्थी के आईफ़ोन मोबाइल कों लेकर अपने पिता कों दिखाने की बात बताते हुए प्रार्थी के दूसरे मोबाइल वन प्लस कों मांगकर अपने पिता से बात करने कि बात कहकर 05 मिनट मे आने की बात बोलते हुए मौका पाकर प्रार्थी का दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे आरोपी के विरुद्ध क्रमांक 194/24 धारा 406 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा था, मामले मे सायबर सेल की सहायता से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों दीगर प्रान्त मणीपुर इम्फाल रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम भीम राय उम्र 29 वर्ष साकिन सपही थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी पूछताछ मे कई अन्य मामलो मे अलग अलग जगहों पर जैसे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ महंगे मोबाइल, कैमरा क्रय करने की बात बोलकर मौक़े से मोबाइल एवं कैमरा आदि महँगी वस्तु लेकर फरार होना स्वीकार किया गया, मामले मे आरोपी कों पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बिहार, आरा, पटना, छपरा आदि जगहों पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के निशानदेही पर प्रार्थी का आईफ़ोन सहित कुल 10 नग आईफ़ोन एवं 01 नग डीएसएलआर कैमरा एवं 40000/- रुपये नगद कुल किमती लगभग 1200000/- बरामद किया गया हैं,प्रार्थी से लिया हुआ अन्य वन प्लस मोबाइल आरोपी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति कों विक्रय कराना बताया हैं, आरोपी ऐसे मोबाइल/कैमरा धारको की पहचान कर घटना कारित करता था जिसके पास मोबाइल/कैमरा का क्रय रशीद ना हो जिससे पिड़ित घटना की रिपोर्ट ना कर सके, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, घटना से कुछ दिनों पूर्व मे आरोपी जिला बिलासपुर मे कैमरा विक्रेता कों विश्वास मे लेकर आपराधिक विश्वासघात कर कैमरा लेकर मौक़े से फरार होकर अम्बिकापुर आया था और प्रार्थी के साथ घटना कारित किया था, और बाद मे मणीपुर इम्फाल चला गया था।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, मंटू गुप्ता, सुशांत यादव शामिल रहे।