November 25, 2024

शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत… Sensex ने लगाई 400 अंकों की छलांग, रॉकेट बने ये 5 शेयर

0

मुंबई

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने जोरदार शुरुआत की. बीते सप्ताह की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाते हुए खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी (Nifty) ने 130 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल का शेयर (BPCL Share) 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 599.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.

445 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9.15 बजे पर 445.88 अंक या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ 73,534.21 के लेवल पर खुला, इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ये इंडेक्स 73,088 के स्तर पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 143.50 अंक या 0.65 फीसदी चढ़कर 22,290.50 पर खुला. बीते शुक्रवार को ये 22,147 के लेवल पर बंद हुआ था.

2018 शेयरों ने हरे निशान पर की शुरुआत

Share Market में कारोबार शुरू होने के दौरान लगभग 2018 शेयरों में तेजी आई, 352 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. बाजार खुलने पर सबसे ज्यादा तेजी BPCL Share में दिखाई दी और ये 2.35 फीसदी उछलकर खुला. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट्स घोषित करने से पहले हरे निशान पर ओपन हुआ.

Reliance Share ने 2944 रुपये पर खुलकर शुरुआत की. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Reliance Industries Ltd का शेयर 0.49 फीसदी या 14.40 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,943.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और अडानी एंटरप्राइजेज ने भी तेज शुरुआत की. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.

इन पांच शेयरों में तूफानी तेजी

सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इनमें BPCL समेत जिन पांच शेयरों ने जबर्दस्त शुरुआत की, उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Share) 1.95%, LT (1.81%), Wipro (1.77%) और Tech Mahindra Share (1.70%) तक उछलकर ट्रेड कर रहे थे.

आज आएंगे Reliance Q4 नतीजे

शेयर बाजार में कारोबार के दौरान आज सबसे ज्यादा फोकस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी और एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के शेयरों पर है. कंपनी अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है. इन नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस के शेयर (Reliance Share) मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुए थे. वहीं सप्ताह के पहले दिन भी ये हरे निशान पर बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *