November 25, 2024

केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने पर कप्तानों को दी टेंशन

0

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने पर आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होने से कप्तानों को अधिक रणनीति के साथ सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टीमों के पास मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की आजादी होती है। इसे पिछले साल लागू किया गया था। जिसके बाद टीमों आसानी से 200 रन के आस-पास स्कोर कर रही हैं।

मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को 24 रन से हराने के बाद स्टार्क ने कहा, ''इम्पैक्ट प्लेयर नियम से चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। टीम को एक बल्लेबाज या गेंदबाज अधिक रखने की आजादी मिलती है और इससे बल्लेबाजी में अधिक गहराई आती है।'' उन्होंने कहा, ''इससे टीम के पास आठवें या नौवें क्रम तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। बल्लेबाजी में गहराई के कारण पावर प्ले में भी बल्लेबाज बेखौफ होकर खेलते हैं।

मुंबई के खिलाफ 33 रन पर चार विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में ये नियम नहीं होगा और ऐसे में इसका असर स्कोर पर दिखेगा। टी20 वर्ल्ड कप दो जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। स्टार्क ने कहा, ''आईपीएल में कुछ बड़े स्कोर, कुछ शानदार साझेदारियां और बल्ले से कुछ व्यक्तिगत प्रतिभाएं देखने को मिलीं। अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप में ऐसा कोई नियम नहीं होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि इसका स्कोर पर क्या असर पड़ता है।''

उन्होंने कहा, ''आपको किसी अतिरिक्त खिलाड़ी के बिना टीम का संतुलन बनाना होगा। ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ियों का महत्व बढ़ेगा। निश्चित रूप से वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर टीम को संतुलित करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''जब आपके पास सिर्फ 11 खिलाड़ी हों तो कप्तानों को भी थोड़ा रणनीतिक रूप से सोचना होगा। आईपीएल में इसका अनुभव लेना दिलचस्प रहा है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed