November 24, 2024

7 गांव के आदिवासियों एवं गेर आदिवासियों ने 11 सूत्रिए मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

15 दिनो मे मागे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करने की  दी चेतावनी
आदिवासी संगठन जयस के नेतृत्व में हुआ ज्ञापन

बकस्वाहा
आज आदिवासियों के द्वारा बकस्वाहा तहसील में आकर ज्ञापन दिया गया जिसमे उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से अब तक हम मूलभूत सुबधाओ से बंचित है एक तरफ सरकार जहांआदिवासियों के लिए योजनाओं तथा समाज में अग्रणी रहने के लिए तमाम तरह की बादे करती है वही हकीकत कुछ और ही है हरदुआ हिरदेपुर गोरानाद सुम्मेरपुरा चदुआ भाटा एवं पाठा के आदिवासी ग्रामीणों ने आज बकस्वाहा तहसील पहुचकर मूलभूत सुबिधाओ के अभाब मे तहसीलदार को ज्ञापन सौपा जिसमे शिक्षा स्वास्थ्य सडक पीने का पानी बिजली सरकारी स्कूलों मै शिक्षको का आभाब  आबास योजना से बंचित रखने जाती  प्रमाण पत्र का आभाब तथा वन अधिकार के पट्टे न मिलने जैसी समस्याओं के बारे मै अबगत कराया साथ ही ऐ चेतावनी दी की 15 दिबस के अंदर समस्याओं का निराकरण न हुआ तो 7 गांव के आदिवासी एवं गेर आदिवासी संगठन आदोंलन के लिए मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी  ही इस आंदोलन में  शामिल रहे नंदराम आदिवासी अध्यक्ष जयस . छोटू बारेला जयस मीडिया प्रभारी गोपाल बारेला जयस ब्लॉक अध्यक्ष बकस्वाहा पप्पू बारेला जयस कार्य बाहक अध्यक्ष उमेश बर्मा भीम आर्मी ब्लाक अध्यक्ष सालम भीलाला जयस उपाध्यक्ष तिलक सीग लोधी मनीष जैन समाजसेवी नगर बकस्वाहा राम किशोर अहिरवार आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed