November 24, 2024

मिशनरी के बिशप ने संस्था का नाम बदलकर 2.7 करोड़ का किया गबन, ईओडब्ल्यू की टीम का छापा

0

जबलपुर
द बोर्ड ऑफ़ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस जबलपुर विशप पीसी सिंह के निवास एवं कार्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारते हुए सर्च कार्रवाई शुरू की है। ईओडब्ल्यू डीएसपी मनजीत सिंह (EOW DSP Manjeet Singh) के नेतृत्व में पहुंची टीम ने भारी मात्रा में नगदी, विदेश मुद्रा सहित दस्तावेज जब्त किए हैं।

शिकायत जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी बिशप पीसी सिंह,बीएस सोलंकी तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एंड संस्थाएं के विरुद्ध धारा 406, 420, 668, 47, 120बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

ईओडबल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत (EOW SP Devendra Pratap Singh Rajput) ने बताया कि चेयरमैन पीसी सिंह कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोेग करते हुए सोयासटी की विभिन्न शैक्षणि संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोपी हैं।

वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 तक शैक्षणिक संस्था की करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने के प्रथमदृष्टया प्रमाण मिले हैं। मामले की शुरु आती जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस में छापामार कार्रवाई की है। बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होने गबन की राशि से कई अचल संपत्तियां भी क्रय की हैं, जिसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

EOW खोज रही गबन संबंधित दस्तावेज

 ईओडब्ल्यू अफसरों ने बताया कि दबिश के दौरान संस्था के चेयरमैन द्वारा किए गए गबन के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। बिशप पर आरोप है कि उन्होंने संस्था का मूल नाम भी बिना अधिकृत स्वीकृति के खुद ही बदल दिया है। साथ ही वह अपनी मर्जी से संस्था के चेयरमैन बन गए। जानकारी यह भी है कि बिशप संभवत: इस समय विदेश यात्रा पर हैं। मौके पर उपस्थित स्टाफ ने टीम को बताया कि बिशप आउट ऑफ स्टेट हैं।

EOW छापे में नकदी के साथ मिली विदेश मुद्रा

घर में मिली भारी रकम की गिनती के लिए ईओडब्ल्यू टीम ने समीप स्थित  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से नोट गिनने की मशीन बुलाई। सूत्रों के मुताबिक विशप के घर में करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18 हजार डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब16 लाख) रुपए मिले हैं। बिशप एवं चेयरमैन के कार्यालय में सर्च कार्रवाई जारी है।

इनका कहना
विशप पीसी सिंह के घर एवं ऑफिस  में सर्च कार्रवाई चल रही है। फिलहाल घर में मिली संपूर्ण रकम की गिनती चल रही है। टीम को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं।
देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, एसपी ईओडब्ल्यू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed