November 25, 2024

लुधियाना: शादी में आए दंपती के जेवर व नगदी पर हाथ साफ, फैक्ट्री के ताले तोड़ लाखों के गारमेंट्स चोरी

0

लुधियाना
शादी में शामिल होने के लिए गुरदासपुर से आए दंपती के लाखों के जेवर व नगदी महिला गैंग चोरी कर ले गया। महिला गैंग ने ई-रिक्शा पर वारदात को अंजाम दिया। अब शिकायत मिलने पर थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ मलकीत सिंह ने बताया कि उक्त केस गुरदासपुर के गोपाल नगर निवासी देव राज की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 4 सितंबर को उसके भांजे की शादी थी। 28 अगस्त के दिन वो अपनी पत्नी रीता देवी के साथ लुधियाना पहुंचा। उनके पास बैग व अटैची थे, जिनमें कपड़ों के अलावा जेवर व नगदी थी। जालंधर बाइपास चौक में बस से उतरकर समराला चौक जाने के लिए वो लोग ई-रिक्शा पर सवार हुए।

जालंधर बाइपास चौक से ही दो महिलाएं भी रिक्शा में बैठ गईं। दोनों के चेहरे दुपट्टे से बंधे हुए थे। दोनों शिवपुरी चौक पहुंचकर उतर गईं। बस्ती जोधेवाल चौक पहुंचकर देव राज की नजर बैग की खुली हुई जिप पर गई। हड़बड़ा कर जब उसने बैग को खोल कर चेक किया तो उसमें से सोने के दो कड़े, 9 अंगूठियां, एक जोड़ी बालियां, तीन चैन, सोने का सेट, एक मंगलसूत्र तथा 12 हजार रुपये की नगदी गायब थी। मलकीत सिंह ने कहा कि आरोपित महिलाओं का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

फैक्ट्री के ताले तोड़ लाखों के गारमेंट्स चोरी
जासं, लुधियाना। काकोवाल रोड स्थित हौजरी फैक्ट्री के ताले तोड़ कर घुसे चोर वहां से लाखों रुपये के रेडिमेड गारमेंट्स चोरी करके ले गए। घटना का पता तब चला जब अगली सुबह काम करने वाला स्टाफ वहां पहुंचा। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसआइ करणजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस बाड़ेवाल रोड के गुलमोहर विला निवासी कुशल अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि गांव काकोवाल में उसकी उयासा इंटरनेशनल के नाम से फैक्ट्री है।

4 सितंबर को रविवार की छुट्टी थी। सोमवार सुबह उसके वर्कर सत्य नारायण ने फोन करके बताया कि फैक्ट्री के मेन गेट पर लगे ताले टूटे पड़े हैं। अंदर जाकर चेक करने पर पता चला कि रात के समय ताले तोड़ कर घुसे चोर अंदर से लाखों रुपये कीमत के टी-शर्ट्स, पायजामे और स्वेटर चोरी करके ले गए हैं। करणजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *