नॉर्थ दिल्ली इंटरनेशनल लेवल पर आज के दिन नरसिंह सप्ताह मनाया गया
नई दिल्ली
नॉर्थ दिल्ली इंटरनेशनल लेवल पर आज के दिन नरसिंह सप्ताह मनाया गया आज के दिन तमाम हिंदुस्तान में भी नर्सिंग देगा आयोजन किया जिसके आधार पर नर्स ने आज रंगारंग कार्यक्रम करके बड़े हर्ष उल्लास के साथ नर्सिंग सप्ताह मनाया गया इसमें उपस्थित हिंदू अस्पताल के यूनियन के महान नेता तेजेंद्र सिंह गुर्जर सतीश गॉड इंदुमती और कृष्णा सिंह ने आकर लोगों का मनोबल बढ़ाया और लोगों को बताया नर्सिंग ऑफिसर्स जितनी भी है वह अपनी सेवा में मरीज के प्रति कोई कमी नहीं छोड़ती और इस सेवा को देखते हुए पूरे संसार के अंदर आज के दिन नर्स वीक मनाया गया और दिखाया गया कि नर्स की यूनिटी इतनी मजबूत है कि उनके बिना मरीजों की सेवा पूर्ण रूप से कोई नहीं कर सकता अगर हम पुराना इतिहास भी उठाएं तो हम देखते हैं की नर्सो ने जो जो कुर्बानी दिए हैं
देखा जाए तो कोविद के समय में नसों का एक विशेष बलिदान रहा है और लोगों को बचाया भी गया है इस महामारी के चलते अगर नर्सिंग स्टाफ नहीं होता और उनकी सेवा नहीं होती है तो न जाने कितने लोगों की जान जाती है इन लोगों ने अपनी जान की परवाना करते हुए दिए लोगों की सेवा करें तो हम यह कह सकते हैं कि नर्सिंग ऑफिसर का प्रोफेशन एक बड़ा ही सराहनीय और साहसपूर्ण बलिदान का का काम है आज यह दिन दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल जहां पर हजारों की तादाद में जगह-जगह से मेरी जाते हैं और नर्स की कमी होने के कारण भी नर्स अपनी सेवा में जुटी हुई है और अपना कुछ समय निकालकर आज इन्होंने यहां नर्सिंग दिवस मनाया इसके अंदर एडिशनल मेडिकल सुपरीटेंडेंट चीफ मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुर्जर सतीश गौर इंदुमती कृष्ण सिंह और अन्य तमाम नर्सिंग ऑफिसर इस आयोजन में उपस्थित हुए