November 15, 2024

आबकारी विभाग ने जब्त की भारी मात्रा में अवैध मदिरा

0

रीवा
आबकारी विभाग ने नईगढ़ी क्षेत्र में अभियान चलाकर मदिरा की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान विभिन्न घरों में छापे मारकर 53 लीटर अवैध देशी मदिरा तथा 3 हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किय गया। पुलिस तथा आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सागर ने बताया कि जिले भर में मदिरा की अवैध बिक्री तथा भण्डारण के विरूद्ध आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह चार बजे नईगढ़ी की जायसवाल बस्ती एवं ग्राम हर्दी नम्बर एक में कार्यवाही की। नईगढ़ी में आरोपी सविता जायसवाल के घर से पांच लीटर अवैध शराब तथा 800 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

इसी तरह अनीता जायसवाल के मकान से 320 किलोग्राम तथा राजकुमार जायसवाल के मकान से 360 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। टीम ने प्रतिभा जायसवाल के मकान से 28 लीटर हाथ भट्ठी की शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। आरोपी मनीषा जायसवाल के मकान से 10 लीटर महुआ शराब एवं आशा जायसवाल के मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने ग्राम हर्दी में आरोपी संगीता साकेत के मकान से 10 लीटर देशी मदिरा, राधा साकेत के मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन एवं सुशीला साकेत के मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। टीम ने हर्दी में ही ललई साकेत के मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया। दो स्थानों पर कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इनमें 53 लीटर अवैध शराब तथा तीन हजार किलोग्राम महुआ लाइन जब्त किया गया। कार्यवाही करने वाले दल में सहायक आबकारी अधिकारी लोकेश ठाकुर, उप निरीक्षक मनोज वेलवंशी, सपना बेगम, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला तथा पुलिस की टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed