झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, काफी देर बाद पहुंचे दमकल कर्मी
जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई है। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मामला जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल गोदाम क्षेत्र स्थित लक्ष्मी टिंबर का है। यहां आज सुबह अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण गोदाम में आग फैल गई और वहां रखे रबर में भी आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिख रही थी। आसमान में धुएं का गुबार छा गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद काफी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने से स्थानीय लोगों और लकड़ी मालिकों में गुस्सा था। मौके पर पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।