November 24, 2024

नीतीश कुमार ने आज वाल्मीकिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जातीय गणना को लेकर कांग्रेस को घेरा

0

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वाल्मीकिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा के साथ ही एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे। वहीं, इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार में हुई जातीय जनगणना को अपने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कांग्रेसिया कभी जातीय जनगणना करा सकता है।

'बिहार के 10 लाख नए लोगों को दिया जाएगा रोजगार'
सीएम ने कहा कि जब मैं महागठबंधन के साथ था तो कांग्रेस जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं थीं और जब मैं फिर एनडीए गठबंधन के साथ हूं तो कांग्रेस जातीय जनगणना की राग अलाप रहीं है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना का विरोध करने वाले आज पिछड़ों के आरक्षण की बात कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि बिहार के 10 लाख नए लोगों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बिहार में सुशासन के साथ हर क्षेत्र में विकास की बात कहते हुए महिला सशक्तिकरण पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

बता दें कि बगहा को राजस्व जिला बनाना यहां का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है। ऐसे में मंच से सीएम नीतीश कुमार के बगहा को जिला बनाने के आश्वासन ने चुनावी माहौल ही बदल दिया है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में जब नीतीश कुमार की सरकार बनी तब उन्होंने यहां सुशासन सरकार की संरक्षण में अपना बिजनेस चमकाया और आज सरकार की जड़ खोदने में लगा हुआ है। ऐसे दोहरे चरित्र वाले को भी आप सबों को देखना होगा। गौरतलब हो कि छठे चरण में यहां 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए NDA और महागठबंधन की ओर से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का तूफ़ानी दौर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *