November 24, 2024

‘मालीवाल वाला षड्यंत्र विफल होने के बाद अब BJP…’, सीएम केजरीवाल को लेकर AAP

0

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल का षड्यंत्र नाकाम होने के बाद बीजेपी हमले की साजिश रच रही है.

आतिशी ने कहा, ''बीजेपी दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल से मुकाबला नहीं कर सकती है इसलिए जब से चुनाव की घोषणा हुई है, बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की साजिश रची है.''

'स्वाति मालीवाल की साजिश नाकाम'

आतिशी ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों पहले हमने देखा कि स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया, उनका इरादा था कि अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगे. हमारा मानना है कि मालीवाल पर एसीबी के केस को लेकर दबाव बनाया गया, उनको षड्यंत्र का मोहरा बनाया गया लेकिन वो षड्यंत्र भी कामयाब नहीं हुआ. जो वीडियो सामने आए हैं, उससे पूरे देश ने देखा कि जो शिकायत स्वाति मालीवाल कर रहीं थीं, वो सरासर झूठ था. अब बीजेपी आखिरी दांव खेल रही है, वो अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की साजिश कर रहे हैं. जान से मारने की साजिश कर रहे हैं.''

दिल्ली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

उन्होंने कहा, ''पटेल नगर और राजीव चौक समेत कई मेट्रो स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकियां लिखी गई है. ये सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से CCTV कैमरे की निगरानी में हैं. यहां पुलिस और CISF के सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद एक शख्स यहां धमकी लिखकर चला जाता है और अब उसे कोई ढूंढ भी नहीं रहा है.''

आतिशी ने कहा, ''इस व्यक्ति ने सभी धमकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी की हैं. अब कहां गई दिल्ली पुलिस और उनका साइबर सेल? मुख्यमंत्री को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के फर्जी आरोपों पर सुपर एक्टिव हो जाती है और अब कुछ नहीं कर रही है.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *