November 25, 2024

लुटेरी दुल्हन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करके लाई पुलिस, अजमेर से सोने के जेवर और नकदी लेकर हुई थी फरार

0

अजमेर.

पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों रुपये व सोने के जेवर चुराने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके सहयोगी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला शहर के आजाद नगर, कोटड़ा का है। अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस दोनों को महाराष्ट्र के अकोला से अजमेर लेकर आई है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि पहले उसकी मां से रेखा नाम महिला ने संपर्क किया फिर रीना कांबले नाम की महिला से उसकी शादी करवाने का प्रस्ताव रखा। बाद में रीना और सुनील शरद कांबले से मिलवाते हुए बताया कि सुनील रिश्ते में रीना का चाचा और मौसा है। इसके बाद सभी ने एक राय होकर दो-तीन दिन अजमेर होटल में रुके और उसकी मां से रहने और खाने-पीने का खर्च लेते रहे। आपस में बात बनने के बाद 12 सितंबर 2022 को दोनों की शादी हो गई। शादी के कुछ दिन बाद लुटेरी दुल्हन अपना रंग बदलते हुए नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। मामला दर्ज होने के बाद एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्रिश्चियनगंज थाने के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम महाराष्ट्र के आकोला के लिए रवाना हुई और वहां से रीना राहुल कांबले, शिवाजी नगर, उस्मानाबाद व सुनील शरद कांबले निवासी शाहजहां रोड, उस्मानाबाद को गिरफ्तार किया कर लिया, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपी महिला पूर्व से ही शादीशुदा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *