November 25, 2024

जयपुर में सेंट्रल जेल प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर कैदी, अधीक्षक बोले- पा रहा उत्पात की सजा

0

जयपुर.

जेल में बंद आरोपी तौफिक खान के भाई जाकिर हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसका सगा भाई जो पिछले 3 साल से जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है, उसके मानवीय अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसके चलते कैदी तौफिक खान पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। कैदी के भाई ने आरोप लगाया है कि कैदी के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उसको डबल सेल में प्रताड़ित करने के लिए रखा गया है।

इसकी सूचना परिवार द्वारा वकील के माध्यम से NDPS कोर्ट को भी दी गई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेलर हेमराज वैष्णव से वास्तु स्तिथि की जानकारी लेते हुए जेलर और उप जेलर को कैदी तौफिक खान के साथ किसी भी प्रकार का क्रूर व्यवहार ना करने के लिए पाबंद कर दिया है। इन आरोपों का जवाब देते हुए जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि तौफिक खान आदतन अपराधी है। पिछले 3 सालों से जेल में है, उसका आना जाना जारी रहता है। NDPS में आता जाता रहा है। इसके व्यवहार में क्रूरता दिखाई देती है, जिसने जेल में जेलर से कई बार दुर्व्यवहार किया है और इसकी ही उसे सजा दी गई है। अब वो आराम से अपने बैरिक में रह रहा है। तौफिक खान और उसके परिवार जनों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे है वो जेल प्रशासन पर प्रेशर बनाने और उसकी अनुशासनहीनता को छुपाने के लिए लगाए जा रहे है। जिनका कोई आधार नहीं है, यह आरोप बेबुनियाद और झूठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *