September 22, 2024

सीएम नीतीश ने आठवीं तक की छुट्टी के दिए आदेश, इधर केके पाठक ने शिक्षकों व प्राचार्य को आना बताया जरूरी

0

पटना.

राज्यपाल नौ दिनों से गर्मी के कारण ताकीद कर रहे थे। बुधवार को गर्मी ने अति कर दिया तो 19 जिलों से करीब 350 बच्चे-शिक्षकों के बीमार होने की खबरें आईं। तब सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया। बिहार को नौतपा तपा रहा है और शिक्षकों को उनके विभाग के चर्चित अधिकारी का आदेश। 42 से 48 डिग्री तापमान के बीच जब राज्य के अलग-अलग जिलों के विद्यालयों में बच्चे-शिक्षक समेत 337 लोग बीमार हुए।

लोग बीमार हुए तो सीएम नीतीश कुमार ने एक आदेश जारी किया। इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एक से आठवीं कक्षा तक सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग बंद रहेंगे। आदेश जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से नया आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि 30 मई से आठ जून तक सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। लेकिन, सभी प्रभारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक को स्कूल आना होगा। उन्हें सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूल में रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *