November 27, 2024

VC से व्यस्त पुलिसकर्मी करेंगे पेशी तो मिलेगा इनाम

0

भोपाल

प्रदेश की अदालतों में लंबित आपराधिक मामलों में पुलिस की अनुपस्थिति से बढ़ती पेंडेंसी को कम करने के लिए आगर पुलिस ने नया प्रयोग किया है। यदि यह प्रयोग सफल रहा और इसके परिणाम स्वरूप अदालतों में लंबित मामलों को सुलझाने में असर दिखा तो यह नवाचार प्रदेश भर में लागू हो सकता है। इस प्रयोग में पुलिसकर्मियों को पेशी पर जाने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।

आगर जिले में हाल ही में हुई मॉनिटरिंग सेल की बैठक में यह बात सामने आई कि पुलिसकर्मियों और अफसरों के अदालत में पेशी पर नहीं पहुंचने के चलते भी कोर्ट के मामलों में पेडेंसी बढ़ रही है। बैठक में तय किया गया कि इसका कुछ हल निकाला जाए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने अपने स्टाफ से बातचीत की तो पता चला कि कई बार पुलिसकर्मी और अफसर दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं, कई बार वे किसी मामले के संबंध में शहर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में वे उपस्थित नहीं हो पाते।

इसके बाद एसपी ने तय किया कि पेशी पर उपस्थित होने की कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए कि पुलिस का काम भी प्रभावित न हो और उपस्थिति भी कोर्ट में हो जाए। इसके लिए तय किया गया कि जो पुलिसकर्मी और अफसर अपनी व्यस्तता के दौरान वीडियो कॉंफे्रंसिंग के जरिए अदालत की पेशी में उपस्थित होगा उसे इनाम दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के हाथ में ज्यादा इनाम देने की स्थिति नहीं रहती है, इसलिए फिलहाल ऐसी पुलिसकर्मियों और अफसरों को 100 रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इस पूरे नवाचार को प्रदेश भर में लागू किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *