November 25, 2024

कार्तिकेय ने MP में शुरू किया नया डेयरी ब्रांड ‘Samooh’, आगे ये हैं प्लान

0

 भोपाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने अपनी डेयरी फर्म के तहत एक नया डेयरी ब्रांड 'समूह (Samooh)' लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी सुंदर फूड्स एंड डेयरी (SUFODA) की तरफ से बताया गया कि उनका लक्ष्य पूरे राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है. इसे ध्यान में रखते हुए ही इस ब्रांड को दुग्ध दिवस के दिन लॉन्च किया गया.

सुंदर डेयरी के संस्थापक और प्रमोटर कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि समूह एक उच्च गुणवत्ता वाला डेयरी उत्पाद है, जो लोगों को प्रेरित करेगा. कार्तिकेय ने बताया कि कंपनी ने दूध खरीदने के लिए कई महिला-केंद्रित ग्राम संग्रह केंद्र बनाए हैं, जिन्हें महिला किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से सुगम बनाया जा रहा है. उत्पादों की डिलीवरी पूरी तरह से महिलाएं ही करती हैं.

दूध के अलावा ये आइटम्स भी बनाती है कंपनी

इस ब्रांड में समूह गोल्ड मिल्क, समूह स्टैंडर्ड मिल्क, समूह टोन्ड मिल्क और समूह टी स्पेशल मिल्क जैसे ताजा दूध के पैक शामिल हैं. इसके साथ ही दही, छाछ और लस्सी जैसे अन्य उत्पाद भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा, यह घी, श्रीखंड, मिठाई और पनीर जैसे प्रोडक्ट भी बनाता है.

महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

कंपनी के सह-संस्थापक कुणाल सिंह चौहान ने बताया,'हम मध्य प्रदेश में अपने उत्पाद रेंज और वितरक पहुंच का विस्तार कर रहे हैं. जल्द ही, पूरे राज्य में उपभोक्ता 'समूह' से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दूध उत्पादों का आनंद ले सकेंगे और महिला सशक्तिकरण के मिशन को आगे बढ़ा सकेंगे'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *