September 28, 2024

भाजपा की कामकाजी बैठक, जिला कार्यसमिति ने CM शिवराज सिंह और PM मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों के लिए की भरपूर सराहना

0

सीधी
भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण प्रमुख पदाधिकारियों की जिला कामकाजी बैठक प्रदेश मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी राजेश पांडे के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा लोकसभा संसदीय क्षेत्र सांसद श्रीमती रीति पाठक के विशिष्ट अतिथि में स्थानीय होटल सेवन इलेवन में संपन्न हुई

बैठक में जिला कार्यसमिति द्वारा राजनैतिक एवं स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की महा विजय पर प्रदेश व जिले की जनता के आभार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यसमति को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री श्री पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है।

इस अवसर पर संपन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा, योजना एवं रचना की एवं विगत दिनों संपन्न हुए कार्यक्रमों एवं आगामी दिनों में संपादित होने वाले कार्यक्रमों का वृत्त भी प्राप्त किया। जिला कार्यसमिति का लेखा जोखा दृढ़ता के साथ प्राप्त किया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चौहान ने अतिथियों के स्वागत उपरांत कहा कि भाजपा एक जिले एक उत्पाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान पर कार्य कर रही है। सीधी जिले का महुआ प्रसिद्ध है एवं गुणकारी है। इसे वैश्विक पहचान बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना एवं उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेवारी है।

आगामी जिला कार्यसमिति की बैठक चंद्रेह में संपन्न होगी। हर घर भाजपा युक्त हो, इसके लिए सभी को प्रयत्न करना है।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बोकस और हताशा वाली बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल तोड़ने का कार्य किया है। पाकिस्तान कांग्रेस की देन है। यदि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेसियों को करनी ही है तो पाकिस्तान में जाकर करें। एयर कंडीशन एवं हजारों की पोशाक पहनकर गरीबी हटाओ का नारा एवं बेरोजगारी मुक्त भारत इन लुटेरों के बस का नहीं है।

भाजपा जिला कार्य समिति की ओर से जिला अध्यक्ष चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए उनका अभिनंदन करते हुए जिले की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसका जिला कार्यसमिति ने तालियां बजाकर और भारत माता की जाए के साथ अभिनंदन किया।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक ने विकास के लिए केवल और केवल भाजपा ही समर्पित है, इस वाक्य को दोहराया। मोदी और शिवराज सरकार को रेल, सड़क, बिजली, रोजगार एवं किसानों के लिए समर्पित सरकार को साधुवाद दिया।

सिहावल विधानसभा के पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने जिला कार्यसमिति में आए हुए सभी का अभिनंदन करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। जिले के में प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित राजनैतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने रखा, जिसे जिला कार्यसमिति ने ध्वनि मत से पारित किया। वही जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने स्थानी निकायों में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड विजय पर प्रदेश व जिले की जनता के प्रति आभार का प्रस्ताव रखा, जिसे जिला कार्य समिति के सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से पारित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ मनोज मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं रामपुर नैकिन नगर परिषद के अध्यक्ष रामकुमार साहू, युवा मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विवेक सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, विक्रम सिंह चौहान, रविचंद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, देव कुमार सिंह चौहान, अनिल पांडे, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री विवेक कोल,डा मनोज मिश्रा, अशोक पटेल, प्रदेश सह संयोजक जितेन्द्र सिंह चौहान, नीलम पाण्डेय, जिला मंत्री अखिलेश पांडे, अमित प्रधान, सुनीता रानी वर्मा, उर्मिला साकेत, ज्योति कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष अनीता चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, राकेश सिंह दिलीप सिंह, मोर्चा अध्यक्ष निशांत मिश्रा, पूनम सोनी, राजमणि साहू, लोरिक प्रसाद यादव, राकेश मौर्य, चंद्रपाल उइके, आगा मंसूर अली खान, मंडल अध्यक्षों में संजय सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला, राजेश्वर पटेल, पुनीत पांडे, अनीता सिंह, कृष्ण लाल प्यासी, सूर्य प्रताप सिंह, सुखनंदन पटेल, जय शंकर प्रसाद द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, रामसरूप मिश्रा, संजय सोनी, मुनिराज विश्वकर्मा, संतोष उरमालिया, डॉ मनोज सिंह, अजीत वर्मा, आनंद परियानी, महेंद्र यादव, तुषार द्विवेदी, विक्रांत सोनी, गजराज सिंह सहित जिला मंडल एवं मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed