प्रयागराज में शिवपाल और बीजेपी MLC समर्थकों में नोकझोंक, दोनों ओर से जमकर नारेबाजी
प्रयागराज
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 'लोहिया' के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों के बीच शनिवार को तीखी नोकझोंक हुई। एक पत्रकार वार्ता में शिवपाल यादव ने यह बयान दिया कि भाजपा वाले जमीन कब्जा कर रहे हैं। उनका इशारा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी की ओर था। शिवपाल की बात का समर्थन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय ने भी एमएलसी को माफिया का सरपरस्त बताया। इस बात की जानकारी होने पर एमएलसी के समर्थक लल्लन राय के घर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिसके जवाब में शिवपाल के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। मामला बढ़ने पर पुलिस को दखल देना पड़ा।
महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को लल्लन राय के आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर बयान दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी फिलहाल संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। शांति व्यवस्था के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यहां भ्रष्टाचार चरम पर है।
आप बगल में देखिए भाजपा के लोगों ने किस प्रकार जमीन पर कब्जा किया है। स्थिति इतनी खराब है कि इसके लिए अब मुख्यमंत्री से बात करनी होगी। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय ने कहा कि यह कब्जा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने किया है। कहा कि यहां 14 फीट की सड़क थी, जिस पर एमएलसी कब्जा कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने एक आवास गलत तरीके से कब्जे में ले रखा है, जिस पर उनका नाम ही नहीं है।