पहले दौर में जर्मनी की खिलाड़ी से खेलेंगी अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना डेविस कप से बाहर
नई दिल्ली
चेन्नई में पहली बार हो रहे डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का ड्रॉ शनिवार को निकाला गया। दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी शीर्ष वरीय एलिसन रिस्के अमृतराज (अमेरिका) पहले दौर में अनास्तासिया गासानोवा से भिड़ेंगी।
भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना रविवार से शुरू हो रहे चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 2560 टूर्नामेंट के मुख्य दौर के पहले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की तत्याना मारिया के खिलाफ खेलेंगी। वहीं कर्मान कौर थांडी पहले दौर में आठवीं वरीय रूस की क्लो पैकेट का सामना करेंगी।
चेन्नई में पहली बार हो रहे डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का ड्रॉ शनिवार को निकाला गया। दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी शीर्ष वरीय एलिसन रिस्के अमृतराज (अमेरिका) पहले दौर में अनास्तासिया गासानोवा से भिड़ेंगी। इसके अलावा पहले दौर में क्यिांग वांग बनाम यानिना विकमेयर, माग्दा लिनेट बनाम मोयुका उचिजिमा, रेबेका मारिनो बनाम एना ब्लिंकोवा, क्लो पैकेट बनाम कर्मान कैर थांडी, तत्याना मारिया बनाम अंकिता रैना, रेबेका पीटरसन बनाम विक्टोरिया जिमेनेज कैसिंत्सेवा और वारवरा ग्रेचेवा बनाम क्लालिफायर के मुकाबले होंगे।
नॉर्वे के खिलाफ डेविस कप में नहीं खेलेंगे चोटिल बोपन्ना
दूसरी ओर, वरिष्ठ युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना 16 और 17 सितंबर को नॉर्वे के खिलाफ होने वाले डेविस कप मैच से घुटने की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। टीम के अन्य खिलाड़ियों में सुमित नागल, राजकुमार रामनाथन, प्रज्नेश गुनेस्वरन, युकी भांबरी और मुकुंद ससिकुमार हैं। बोपन्ना की जगह साकेत मिनेनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। चोटिल होने की जानकारी बोपन्ना ने ट्विटर पर दी।