पाकिस्तान को नहीं दिला पाए जीत लेकिन मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
दुबई
श्रीलंका ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीत लिया। श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। रिजवान हालांकि पाकिस्तान को चैंपियन नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
रिजवान ने टूर्नामेंट के छह मैचों में कुल 281 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 56.20 का रहा और साथ ही उन्होंने 117.57 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। रिजवान ने इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन का रहा। रिजवान टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। फाइनल में उन्होंने 49 गेंदों पर 55 रन की धीमी पारी खेली और इसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
रिजवान के बाद विराट कोहली 276 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। विराट ने 5 मैचाें में 92 की औसत से ये रन बनाए। वह इस सीजन में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्होंने दो अर्धातक भी लगाए। विराट के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 196 रन के साथ तीसरे और श्रीलंका के भानुका राजपक्षा 191 रन के साथ चौथे नंबर पर रहे। राजपक्षा ने फाइनल में नाबाद 71 रन की पारी खेली। राजपक्षा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका के ही पथुम निसांका 173 रन के साथ पाचवें नंबर पर रहे।
वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 11 विकेट के साथ पहले नंबर पर रहे। भुवी ने 10.45 की औसत और 6.05 की इकॉनोमी के साथ ये विकेट चटकाए। उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज आठ विकेट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।