September 29, 2024

करोड़ों का गबन करने वाले बिशप पीसी सिंह को CISF के सहयोग से EOW ने नागपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

0

जबलपुर
जबलपुर के करोड़पति बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से लौटते ही EOW की टीम ने दबिश देकर नागपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। EOW की टीम बिशप को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

जबलपुर के करोड़पति बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से लौटते ही EOW की टीम ने दबिश देकर नागपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। EOW की टीम बिशप को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बिशप पीसी सिंह को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लेने के लिए उनके विदेश से वापस आने और उनके मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही थी। EOW मुख्यालय से सभी सम्बंधित एजेंसियों से समन्वय किया जा रहा था आरोपी के नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर CISF के सहयोग से बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया। DG EOW अजय शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई जारी है। ADG EOW मोह शाहिद अबसार ने विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

बता दें, जबलपुर में बीते गुरुवार को EOW की एक टीम ने बिशप पीसी सिंह पर दो करोड़ से ज्यादा के गबन की शिकायत को सही पाए जाने पर उनके घर और ऑफिस में छापा मारा था। उन पर ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के भी मामले सामने आए थे। वहीं पीसी सिंह ने स्कूली बच्चों की फीस के करोड़ों रुपये धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च किए थे। उनके घर से छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाड़ियां, 29 कीमती घड़िया बरामद की गई थीं।

जिस वक्त पीसी सिंह के घर पर EOW की टीम ने छापा मारा था, उस वक्त वे जर्मनी पर थे। घर में सिर्फ उनके बेटे और परिवार के दूसरे लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *