November 24, 2024

विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र कल से, अभी तक 33 विभागों ने नहीं दिए 564 सवालों के जवाब

0

भोपाल
विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र कल से शुरू होने जा रहा है और अभी तक तैंतीस विभागों ने 564 सवालों के जवाब नहीं दिए है। सबसे अधिक लेटलतीफी कृषि विभाग में है। कृषि विभाग ने180 सवालों के पूर्ण जवाब नहीं दिए है। सभी सरकारी महकमों से समन्वय बनाने वाला सामान्य प्रशासन विभाग भी विधायकों के सवालों के जवाब देने में पीछे है। जीएडी ने 95 सवालोें के जवाब नहीं दिए है। संसदीय कार्य विभाग ने सभी तैंतीस विभागों से विधायकों के सवालों के पूरे जवाब अगले सत्र से पहले उपलब्ध कराने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी इसके लिए लोगों को फटकार लगा चुके है। कृषि विभाग के पास 24 फरवरी को 122 सवालों के जवाब पहले से लंबित चल रहे थे 65 नवीन प्रस्ताव उन्हें प्राप्त हुए। विभाग ने इनमें से केवल 7 सवालों के जवाब दिये है। अभी भी 180 सवालों जवाब नहीं दिए गए है। गृह विभाग ने भी अभी 72 सवालों के जवाब नहीं दिए है। सहकारिता विभाग के अफसरों ने पैंतीस सवालों के जवाब नहीं दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *