बैरसिया कृषि उपज मंडी में समस्याओं का अंबार, व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
बैरसिया
कृषि उपज मंडी बैरसिया मैं अव्यवस्थाओं के चलते व्यापारी और किसान परेशान हैं। हाल ए है सोमवार को परेशान व्यापारीयों ने नीलामी बंद कर दी। और व्यापारी व किसान मंडी सचिव के पास पहुंचे और लिखित आवेदन देते हुए बताया कि मंडी में सूअरों और आवारा मवेशियों से बड़े परेशान हैं।आय दिन किसानों के अनाज के बोरे सूअर फाड़ देते हैं।
नीलामी के समय सैकड़ों सुअर बीच में घुस जाते हैं। जिससे नीलामी करने में बड़ी परेशानी होती है। मंडी परिसर में गंदगी फैली हुई है। इसको लेकर मंडी सचिव अथवा एसडीएम बैरसिया को कई बार बता चुके मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा।आज हमने नीलामी कार्य बंद कर मंडी सचिव को पुन: आवेदन दिया। जिसपर सचिव द्वारा तीन दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। सचिव के आश्वासन के बाद नीलामी शुरू कर दी गई।
व्यापारीयों ने मंडी कर्मचारियों पर भी लगाएं आरोप
व्यापारीयों ने बताया कि मंडी कर्मचारी भी मंडी नहीं आते और जब इनकी शिकायत करते हैं तो दो चार दिन आते हैं और फिर वही हाल होता है। मंडी व्यापारियों ने चेतावनी दी अगर इन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।