November 27, 2024

मध्यप्रदेश के व्यापारियों ने प्रवीन खंडेलवाल के भाजपा सांसद बनने पर भोपाल में आयोजित किया धन्यवाद मोदी जी कार्यक्रम

0

भोपाल  
मध्य प्रदेश  के कोने कोने से आये व्यापारियों के जमावड़े ने दिल्ली के चाँदनी चौक से देश के 9 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे चाँदनी चौक से बीजेपी सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के सम्मान और अपना समर्थन व्यक्त करने का।दिल्ली के चाँदनी चौक से भाजपा सांसद निर्वाचित होने परप्रदेश भर के व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने हेतु कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने धन्यवाद मोदी जी का एक अति विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया है।

प्रदेश के  सभी ज़िलों के व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में उम्मीद जताई है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश भर में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मज़बूत होगा तथा ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के अन्तर्गत कर प्रणाली का सरलीकरण भी होगा वहीं निर्यात व्यापार के लिए सरकार अनेक समर्थन पालिसी ले कर आएगी । उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि ई कॉमर्स की दुश्वारियाँ ख़त्म होंगी तथा व्यापारियों द्वारा टेक्नोलॉजी को अपनाए जाने के सभी प्रयास किए जाएँगे

इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने चाँदनी चौक के नव निर्वाचित भाजपा सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल का सम्मान करते हुए व्यापारियों के लिए उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का उल्लेख करते हुए कहा "कैट के माध्यम से श्री प्रवीन खंडेलवाल ने देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों से जो निस्वार्थ कार्य किया है ये उसका ही फल है कि आज देश का व्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा है। देश के रिटेल और व्यापार से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उन्होंने समय समय पर उठाया है और उनके हित के लिए लंबी लड़ाईया लड़ी है। उनकी दूरदर्शिता, संगठनात्मक क्षमता और कुशल व्यक्तित्व के बल पर देश के कोने कोने में मौजूद व्यापारियों ने उन्हें एक सम्माननीय नेता के रूप में स्वीकारा है और आज देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए गर्व की बात है कि वो हम सब का प्रतिनिधित्व देश की संसद में करेंगे, हमारे बीच मे रह कर उन्होंने इतने कार्य किये है अब वो हमारी आवाज़ हमारे दर्द को संसद में सबके सामने रख कर उसका समाधान करेंगे इसका हमे पूर्ण विश्वास है।"

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ज़िलों के  वरिष्ठ नेताओं ने श्री खंडेलवाल के सांसद बनने पर उनको बधाई संदेश दिए और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। प्रदेश भर के व्यापारियों के प्यार और समथन को देखकर श्री खंडेलवाल भावुक हो गए और कहा "मै कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूँ और आने वाले समय मे भी व्यापारी ही रहूंगा, आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और ये मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नही दूंगा, मैंने बिना किसी पद के मोह में पहले भी कार्य नही किया है और अब आपके सहयोग से जो पद मुझे मिला है उसका एक एक दिन मैं आपके उत्थान में कार्य करते हुए व्यतीत करूँगा ये मेरा संकल्प है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आपका सांसद-आपके द्वार आह्वान के अन्तर्गत वे 11 जून से अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ पर " जन चौपाल” लगाकर बैठ कर लोगों को समस्याओं को हल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये मेरी जीत नही है ये देश के 9 करोड़ व्यापारियों के पीएम मोदी की गारेंटी पर उनके पूर्ण भरोसे की जीत है।"

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, श्री सुनील अग्रवाल, श्री आकाश जैन, श्री सुनील जैन 501, श्री मुरली हरवानी, श्री रोहित खटवानी, श्री तेजकुल पाल सिंह पाली, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री रमेश गुप्ता, श्री गोविन्द असाटी, श्री राजू चांदमल, श्री रवि गुप्ता, श्री राजेश अग्रवाल, श्री कपिल मलैया के साथ-साथ भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, पन्ना, सीहोर, शिवपुरी, डबरा, विदिशा, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, हरदा, आगर-मालवा, शहडौल, शाजापुर आदि शहरों के सैकड़ों की तादाद में व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *