टीबी मुक्त भारत और रक्तदान अभियान की तैयारियों पर मंत्री डॉ. चौधरी ने दी जानकारी
भोपाल
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारत को टीबी मुक्त बनाने और रक्तदान अभियान के संबंध में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाने में प्रत्येक राज्य महत्वपूर्ण कदम उठाये। यह मानवता का कार्य है। हम सबको मिल कर वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने टीबी मुक्त भारत और प्रदेश में रक्तदान अभियान के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रक्तदान को लेकर प्रदेश स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। जन-प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संस्थाओं और विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में निरंतर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने और आयुष्मान कार्ड योजना में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को हम सफलता के साथ प्राप्त करेंगे।