November 28, 2024

गुरु ही ज्ञान और शिक्षा का ज्योतिपुंज है

0

भोपाल
मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं विश्विद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली के आदेशानुसार शिक्षक पर्व के तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर , शहडोल में संपन्न किया गया।उक्त  पांच दिवसीय शिक्षक पर्व  कार्यक्रम प्रत्येक शासकीय महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में जयसिंहनगर महाविद्यालय में सक्रियता के साथ शिक्षक पर्व मनाया गया यह पांच दिवसीय कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मंगल सिंह अहिरवार, सहायक प्राध्यापक हिंदी व सहयोगी डॉ. अर्चना जायसवाल ,हिंदी के नेतृत्व में संपन्न किया जा रहा था । दिनाँक 8/9/2022 कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर  महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉक्टर दीनबंधु मिश्रा जी (सेवानिवृत्त प्राध्यापक संस्कृत शासकीय महाविद्यालय कल्याणपुर शहडोल) के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें आपने अध्यात्म के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति एवं गुरु  शिष्य के संबंध को सर्वोत्तम बताकर जीवन में गुरु का सर्वोच्च स्थान है आदि पर अपने विचार रखे। इसी तारतम्य में शिक्षक पर्व के अंतिम  पंचम दिवस दिनाक 09/09/2022 को मुख्य अतिथि (सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉक्टर के. पी चतुर्वेदी  के सानिध्य में संपन्न हुआ ।आपने छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी कि गुरु से जीवन पर्यंत ज्ञान अर्जित करना चाहिए तथा गुरु की श्रेष्ठता क्या है आपने शंकराचार्य विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरु शिष्य परंपरा तथा गुरु का सर्वोच्च स्थान एवं गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला  कार्यक्रम में जिनका विशेष सहयोग रहा उनमें प्रमुख रूप से एन एस एस प्रभारी व प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक श्री  उत्तम सिंह ,राजनीति विभाग की वरिष्ठ  प्राध्यापिका डॉ.ममता पांडे, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.लवकुश दीपेंद्र, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता गुप्ता ,समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रमिला वास्केल , अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गजेंद्र परते, कीड़ा अधिकारी दिलीप शुक्ला, आपका सहयोग अविस्मरणीय रहा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अर्चना जायसवाल हिंदी विभाग द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार डॉक्टर यदु वीर मिश्रा अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *