टीम इंडिया के लिए 15 साल के बाद फिर से साथ में टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, बाकी सभी हो चुके हैं टीम से बाहर
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें दो ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। उस वर्ल्ड कप को भारतीय टीम ने जीता था। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। दोनों भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो इस टी20 वर्ल्ड कप में साथ में खेलते नजर आएंगे।
रोहित और दिनेश कार्तिक ने साथ में 2010 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला हुआ है, लेकिन ये अपने आप में बड़ी बात है कि 15 साल के बाद फिर से ये दोनों खिलाड़ी साथ में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। हालांकि, सवाल वही है कि क्या दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में एक विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल पाएगा या नहीं, क्योंकि ऋषभ पंत टीम के पास एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो मध्य क्रम में खेल सकते हैं।
अगर टीम दिनेश कार्तिक के साथ जाती है तो फिर टॉप से लेकर बॉटम तक टीम के पास एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा सभी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और जब आपके सामने लेफ्ट आर्म पेस या लेफ्ट आर्म स्पिन होगी तो फिर आपको उसकी काट बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खोजनी होती है।