November 26, 2024

एसडीएम अनुराग सिंह ने अपने जन्मदिवस में किया वृहद वृक्षारोपण

0

शहपुरा
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में शहपुरा अन्तर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि एस डी एम शहपुरा अनुराग सिंह ने अनुभाग शहपुरा अंतर्गत शहपुरा मेहंदवानी के सीईओ,बीईओ, बीआरसी,परियोजना अधिकारियों को सभी स्कूल कार्यालय,आंगनवाड़ी केंद्रों,नर्मदा और सिलगी नदी के दोनों ओर चिन्हित स्थलों पर एक माह पूर्व से ही गड्डे तैयार करने निर्देशित किया गया और उक्त विभागों के अधीनस्थ अमले को वन विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाते हुए व्यवस्थित पौधरोपण कार्यक्रम में संस्थावार आवश्यकतानुसार पौधे पहुचाने की योजना तय की।

विदित हो कि दिनाँक 26 जून को जन्मदिवस के सुअवसर पर प्रथम चरण में शहपुरा के 240 विद्यालयों में 3000 एवं 259 आंगनबाड़ी में 2631 कुल 5631 पौधों का रोपण किया गया है।

एस डी एम शहपुरा अनुराग सिंह के  द्वारा वृक्षारोपण करके जन्मोत्सव मनाने का अभूतपूर्व निर्णय प्रकृति  पर्यावरण संरक्षण एव संवर्धन की दिशा मे सराहनीय कार्य है।एसडीएम अनुराग सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पौधे की देखरेख सुरक्षा खाद पानी की समुचित व्यवस्था पर हेतु संस्था स्तर पर ज़िम्मेदारी तय की जाए और यदि पौधा किसी कारणवश ख़राब होता है तो ऐसी स्थिति में संस्था अपने स्तर पर पुनः पौधा लगाने की व्यवस्था करे।

बुधवार के दिन एसडीएम अनुराग सिंह व बीईओ पी डी पटैल ने आंगनबाड़ी केंद्र कटंगी व आश्रम शाला कटंगी में पौधरोपण किया ।। पौधरोपण के दौरान बीईओ पीडी पटेल बीआरसीसी गुरूप्रसाद साहू, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर आकांछा नामदेव सहित आश्रम शाला कटंगी के विद्यार्थी पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *