September 29, 2024

कल 14 सितम्बर से रानी कमलापति से चलेगी स्पेशल ट्रेन

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।  गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन बुधवार 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

वही गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।ये दोनों ट्रेने विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

अक्टूबर से भोपाल से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे। इनमें रिजर्वेशन के साथ ही लिनेन-कंबल व चादर की सुविधा भी मिलेगी। इमरजेंसी कोटे की तीन बर्थ (81, 82 और 83) भी इन इकोनॉमी कोच में अब शामिल कर दी गई हैं। भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, तेलंगाना, जीटी, कर्नाटक, एपी, केरल, दक्षिण, समता, छत्तीसगढ़, अमरकंटक, अमृतसर, सचखंड, अंडमान, त्रिचूर और हिमसागर एक्सप्रेस में ये कोच लगाए जाएंगे।

पितृपक्ष (श्राद्ध) में रेलवे भोपाल के रानी कमलापति से गया स्टेशन के बीच 14 और 19 सितंबर तक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। वही कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण ट्रेनों में दो अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन में 14 एवं 19 सितंबर को शयनयान श्रेणी के 2 अतिरिक्त कोच रानी कमलापति स्टेशन से गंतव्य के लिए लगाए जा रहे हैं।

अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से इस गाड़ी में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 19 (एलएचबी) कोच रहेंगे।इसके अलावा गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 14 सितंबर और 19 सितंबर को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच और गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से 16 सितंबर और 21 सितंबर को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed