November 25, 2024

राजस्थान-सिरोही में बंद मकान में चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

0

सिरोही.

सिरोही पुलिस ने कालंद्री में एक पखवाड़े पहले बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराया गया सामान और वारदात को अंजाम देने के लिए काम में ली गई 2 मोटर साइकिलें भी बरामद की गई हैं। कालंद्री थाना अधिकारी उदयसिंह की अगुवाई में टीम ने रेबारी का वास वराडा, पुलिस थाना बरलूट, जिला सिरोही निवासी मुकेश पुत्र सवाजी घांची, सिरोही निवासी महिपाल पुत्र खीमाराम पुरोहित, दीपक पुत्र गलबाराम सरगडा और जगदीश घांची उर्फ राकेश पुत्र मगनलाल घांची को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके पास से चुराया गया दो बोरी जीरा, 6 चांदी के सिक्के और वारदात को अंजाम देने के लिए काम में ली गई 2 मोटर साइकिलें भी बरामद कर ली हैं। इस मामले में 20 जून 2024 को नवारा पीएस कालन्द्री जिला सिरोही निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र भलारामजी प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बाहर गए थे। इस दौरान 11 जून और 12 जून 2024 की रात में अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़ कर सामान चुराकर ले गए थे। चोर घर के अंदर रखी 2 जीरे की बोरियां और 7 चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुरा ले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *