September 29, 2024

पत्नी की इजाजत से पति ने की ट्रांसजेंडर से शादी

0

भुवनेश्वर
ओडिशा के कालाहांडी में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा शख्स ने पत्नी की इजाजत के बाद ट्रांसजेंडर से शादी कर ली। पत्नी ने ट्रांसजेंडर के लिए पति के सीक्रेट लव का खुलासा होने पर उसे शादी करके एक ही छत के नीचे रहने की इजाजत दे दी। 32 साल के शख्स का दो साल का बेटा भी है। शख्स का पिछले एक साल से ट्रांसजेंडर के साथ अफेयर था। जब पत्नी को इसका पता चला तो उसने शादी कर साथ रहने की इजजात दे दी जबकि पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी को कानूनी मंजूरी नहीं है।

नरला स्थित एक मंदिर में साधारण से फंक्शन में रविवार को शादी संपन्न हुई। इस दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के कुछ सदस्य भी शादी का हिस्सा बने। सेबकारी किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी ने दोनों का कन्यादान किया। उन्होंने कहा, 'हम दोनों के लिए बहुत खुश हैं और उनके समृद्ध जीवन की कामना करते हैं।'

किन्नर समुदाय को इस बात की चिंता
कामिनी ने बताया कि उन्हें इस बात को लेकर चिंता थी कि हिंदू शादी में पहली पत्नी को कानूनी रूप से तलाक दिए बिना दूसरी शादी वैध नहीं होती। कामिनी ने बताया कि दोनों पार्टनर की मर्जी और पत्नी की सहमति के साथ यह दुर्लभ शादी संभव हुई। किन्नर समुदाय के सभी सदस्यों ने उन्हें समय भी दिया और पूछा कि अगर उनके मन में कोई दूसरा विचार हो। कामिनी ने बताया, 'हमने पुलिस थाने जाकर लिखित में उन्हें सूचना भी दी लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है।'

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी मान्य नहीं
नरला पुलिस थाने के पुलिस अधीक्षक गंगाधर मेहर ने कहा, 'अगर किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत मिलती है तब हम कानून के हिसाब के काम करेंगे।' वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोचन नंदा ने बताया कि पहली शादी के कानूनी रूप से खत्म हुए बिना दूसरी शादी को मान्यता नहीं दी जा सकती। उन्होंने स्पष्ट किया, 'इस तरह के रिलेशनशिप या तो एक्स्ट्रा मैरिटल या फिर लिव इन कहलाते हैं, चाहें वह पति-पत्नी की तरह क्यों न रहें। इसे शादी नहीं कहा जा सकता।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed