November 25, 2024

राजस्थान-दौसा में महिला डॉक्टर परेशान, मैं गलत कदम उठाती हूं तो कंपाउंटर होंगे जिम्मेदार

0

दौसा.

दौसा जिले में एक महिला डॉक्टर ने अपने साथी कंपाउंडर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। बताया जा रहा है डॉक्टर के साथी स्टाफ ने कई बार गाली-गलौज और धमकियां भी दी हैं। इसे लेकर अब महिला डॉक्टर ने कहा है कि यदि मैं मानसिक रूप से पीड़ित होकर कोई गलत कदम उठाती हैं तो दोनों कंपाउंडर ही उसके जिम्मेदार होंगे।

मामला दौसा जिले के महुआ उपखंड के खोचपुरी और रसीदपुर औषधालय का है। जहां आयुर्वेद कंपाउंडर मलखान मीणा और वैद्य अंजलि मीणा कार्यरत हैं। अंजलि मीणा का आरोप है कि कंपाउंडर मलखान मीणा और कंपाउंडर सूर्यकुमार पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। राजकीय औषधालय में चिकित्सक अंजलि मीणा ने आरोप लगाया कि कंपाउंड मलखान मीणा और सूर्यकुमार उनके साथ गाली गलौज करते हैं और उनके लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं। बार-बार समाज में बदनाम करने की धमकी भी देते हैं। चिकित्सक अंजलि मीणा का आरोप यह भी है कि उन्होंने अधिकारियों से इस बात की शिकायत कई बार मौखिक तौर पर की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर चिकित्सक अंजलि मीणा ने गुरुवार को दोनों कंपाउंडरों की शिकायत विभाग के उपनिदेशक और निर्देशक से की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह कंपाउंडरों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर भविष्य में कोई गलत कदम उठाती हैं तो उसके लिए दोनों कंपाउंडा जिम्मेदार होंगे। मामले में आयुर्वेद विभाग दौसा के उपनिदेशक हरकेश मीणा ने दोनों कर्मचारियों और चिकित्सक अंजलि मीणा को दौसा में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *