मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सभी स्कूलों को 24 जुलाई तक के लिए बंद किया गया
इंफाल
कोरोना का खतरा एक बार फिर से देश में लौटने लगा है। मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। मणिपुर सरकार की ओर से इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और टेस्ट पॉजिटिविटि दर का औसत 15 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों को प्रदेश में 24 जुलाई तक के लिए बंद किया जाता है। बता दें कि मणिपुर में मंगलवार को कोरोना के 59 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को मणिपुर में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए ते। प्रदेश में स्वास्थ विभाग की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 66135 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 57264 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश में 2120 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 15.6 फीसदी है। वहीं देश की बात करें तो देश में अभी भी कोरोना के 131043 मामले हैं।