राजस्थान-बीकानेर में स्वर्ण व्यापारी को पिस्टल दिखाकर बैग छीना, बदमाशों को पकड़ने संभाग में नाकाबंदी
बीकानेर.
बीकानेर शहर में देर रात एक ज्वेलर के साथ लूट की घटना सामने आई है। ज्वेलर इमरान देर रात को अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रेलवे फाटक के पास दो बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल के आगे स्कूटी लगाकर उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर व्यापारी का बैग छीन लिया।
पुलिस ने लुटेरों की तलाश में पूरे संभाग में नाकाबंदी करवा दी है। आधिकारिक तौर पर लूटे गए सामान का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे स्वर्ण व्यापारी सोने व चांदी का सामान लेकर जा रहा था तभी दो जने उसका थैला छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सदर श्रवण दास सन्त सहित कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना की जानकारी जुटा रही है। आईजी ओमप्रकाश ने घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।