राजस्थान-सिरोही में अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव, कार सवार लोग बाल-बाल बचे
सिरोही.
आबूरोड-रेवदर मार्ग पर तलवरनाका-मुंगथला के बीच बीती रात अज्ञात बदमाशों ने रोड पर अवरोध लगकर एक कार पर अंधाधुंध पथराव किया। गनीमत यह रही कि कार के सवार लोग समीप के ही गांव के बाशिंदे होने से वे रुके नहीं, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे गिरवर निवासी दो दोस्त अपने रिश्तेदार को अहमदाबाद-दिल्ली (आश्रम एक्सप्रेस) ट्रेन में बिठाकर अपने घर लौट रहे थे।
तलवरनाका-मुंगथला के बीच रोड पर पत्थर डालकर किए गए अवरोध को देखते ही जैसे ही उन्होंने कार की स्पीड थोड़ी कम की, रोड के आसपास अंधेरे में छिपे अज्ञात बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भी दोनों दोस्तों ने सूझबूझ एवं हिम्मत दिखाते हुए रुकने की बजाय साइड में से कार को निकाल लिया। घटना की सूचना मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आसपास में बदमाशों की तलाश ली। गिरवर चौकी प्रभारी नरेंदसिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे वहां पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से भाग गए थे। बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।