November 23, 2024

महिला बाल विकास विभाग की कवायद, वीडियो से जागरुक होंगे बच्चे

0

भोपाल
प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को बाल संरक्षण के लिए जागरुक करने के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किए गए बारह वीडियो की मदद ली जाएगी। इनके जरिए चाइल्ड ट्रेफकिंग से लेकर बाल विवाह, बाल यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा।

महिला बाल विकास विभाग ने स्कूली बच्चों को संरक्षित करने उन्हें विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचाने, उनके शोषण पर रोक लगाने उन्हें जागरुक करने बारह वीडियो तैयार किए है। ये वीडियो स्कूलों में चलाकर बच्चों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए है कि यू टयूब पर अपलोड ये वीडियो बच्चों से साझा किए जाए और उन्हें जागरुक किया जाए।

चाइल्ड लेबर शीर्षक से तैयार वीडियो में चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी प्रकार के विशेष व्यवसाय और प्रक्रियाओं के रोजगार देना एक जुर्म है यह बताया जाएगा। चाइल्ड मेरिज शीर्षक वाले वीडियो के जरिए कहानी मधु की तस्वीर के जरिए बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। कहानी महेश की मुसीबत में दी राइज टू चिल्ड्रन टू फ्री एवं कंपलसरी एजूकेशन के जरिए बच्चों के लिए मानसिक और शारीरिक सजा का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया जाएगा।  कहानी दिया की दिवाली के जरिए किसी भी व्यक्ति क प्रति भेदभाव न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पलायन पर आधारित कहानी हरिया न माने हार के जरिए बच्चोें की पढ़ाई पर पलायन का असर न होने देने का संदेश बच्चों को दिया जाएगा।

 कहानी छोटी बुआ की सोच के जरिए बच्चों के स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाएगी साथ ही प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया जाएगा। कहानी गीता की आवाज के जरिए चाइल्ड एब्यूस पर रोक लगाई जाएगी।  कहानी मंजू की मदद के जरिए चाइल्ड ट्रेफकिंग के प्रति बच्चों को जागरुक किया जाएगा। इसमें यह बताया जाएगा कि कानून उन लोगों को कड़ी सजा देता है तो बच्चों की तस्करी करके उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते है।

जानेंगे गुड टच और बैड टच
बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए भी एक वीडियो तैयार किया गया है। इसमें बारह साल से कम उम्र की बच्ची के विवाह के नुकसान और इसे रोकने के तरीके बताए गए है।  बाल यौन शोषण उत्पीड़न पर आधारित वीडियो में कोमल फिल्म गुड और बैड टच के बारे में जागरुक किया जाता है।  लाइक सिस्टर शीर्षक से बने वीडियो में बाल विवाह निषेध है यह बताया गया है। पास्को एक्ट 2012 शीर्षक से तैयार वीडियो के जरिए नाबालिग बालिकाओं से जुड़े अपराधों और उनमें मिलने वाली सजा के बारे में बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *