November 24, 2024

बुरहानपुर अब आधार लिंकिंग में देश में नंबर वन बनने के करीब

0

बुरहानपुर
 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन और जल शक्ति मिशन के क्रियान्वयन में देश और प्रदेश में नंबर वन पर रहा बुरहानपुर जिला अब आधार लिंकिंग में देश में नंबर वन बनने के करीब पहुंच गया है। जिले के 5 लाख 57 हजार 730 मतदाताओं में से 5.40 लाख से ज्यादा यानी 97 प्रतिशत मतदाताओं के आधार लिंक किए जा चुके हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में अभियान चलाकर शेष तीन प्रतिशत मतदाताओं के आधार लिंकिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद देशभर में बुरहानपुर सबसे पहले आधार लिंकिंग कार्य पूर्ण करने वाला जिला बन जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में एक अगस्त से इपिक आधार लिंकिंग का काम शुरू किया गया था।

इस काम में करीब तीन सौ बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को लगाया गया था। बुरहानपुर जिले ने करीब डेढ़ माह में ही शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर तक 95 प्रतिशत काम पूर्ण करने वाले जिलों को मतदाता दिवस 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित करने की घोषणा की थी। इस लिहाज से बुरहानपुर को राज्य स्तरीय सम्मान मिलना भी तय हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *