अब मेडिकल कॉलेजों में आधी फीस देकर कर सकेंगे पढ़ाई ,आदेश जारी
भोपाल
मेडिकल फील्ड में विशेषज्ञ बनने के इच्छुक डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के निजी कालेजों की एमडी-एमएस की आधी सीटों पर इस सत्र से प्रदेश के सरकारी कालेजों के बराबर फीस भरकर पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे। डीएमई द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निजी कॉलेजों में एनआरआई की 15 फीसदी सीटों को छोड़ शेष 85 फीसदी सीटों में से आधी 42.5% पर सरकारी कॉलेजों के बराबर फीस ली जाएगी। वहीं शेष 42.5 फीसदी सीटों पर प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा निर्धारित वार्षिक फीस ही ली जाएगी। सरकारी कालेजों के तीन साल के इस पीजी कोर्स में एक साल की फीस एक लाख 18 हजार रुपए होती है। जबकि निजी कालेजों में अलग- अलग विषयों के अनुसार सात लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक लगते हैं।
फर्स्ट राउंड का कार्यक्रम
रजिस्ट्रेशन : 14 से 21 सितंबर तक।
सीटों का ब्यौरा जारी – 19 सितंबर
आपत्तियां ली जाएंगी : 20 सितंबर
सीटों का फाइनल ब्यौरा जारी – 21 सितंबर
च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग : 24 से 26 सितंबर तक।
पहले चरण की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 01 अक्टूबर
रिपोर्टिंग व ज्वॉइनिंग: 02 से 08 अक्टूबर तक।