राजस्थान में बारिश की बूंदों को तरसी हरियाली, इधर-रेत के धोरों में मूसलाधार बारिश
जयपुर/भरतपुर.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि इस तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भी आज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
हालांकि, बीते 24 घंटे में राजस्थान में कुल इलाकों में हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लेकिन सबसे ज्यादा बारिश रेगिस्तानी इलाके बायतू और पचपदरा में दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रविवार को भारी बारिश की संभावनाएं देखते हुए ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है।
सीजन में सबसे ज्यादा बारिश टोंक में
इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश टोंक में दर्ज की गई है। यहां एक जून से अब तक 547 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि राजस्थान में पूरे मानसून सीजन में सामान्य बारिश का स्तर 417.46 एमएम है। एक जून से अब तक राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इस अवधि में सामान्य बारिश का स्तर 138.77 एमएम है। जबकि इस दौरान पूरे प्रदेश में 146.71 एमएम बारिश हुई है।