November 25, 2024

बिहार के राजद अध्यक्ष लालू यादव एम्स से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया था भर्ती

0

पटना/दिल्ली.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आने तक सबकुछ ठीक था, लेकिन फिर दिल्ली से खबर आई कि वह एम्स दिल्ली में भर्ती कराए गए हैं। कभी सीने में दर्द की जानकारी आई और कभी रूटीन जांच के लिए एम्स जाने की, इस कारण राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में चिंता थी।

लेकिन, वास्तविक खबर यह है कि पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ठीक हैं। सुरक्षित हैं। अस्पताल में कुछ ही घंटे के लिए थे। उसके बाद अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य-लाभ ले रहे हैं।

विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश का मांगा था इस्तीफा
लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार अब कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाकर ही रहेंगे, लेकिन वह ऐसा करने में अक्षम रहे हैं। ऐसे में वह अपना इस्तीफ तुरंत दें। लालू ने संसद में केंद्र सरकार के जवाब के बाद कहा था कि मोदी सरकार को बिहार को विशेष राज्य का देना ही पड़ेगा। हमलोग इसे लेकर रहेंगे। नीतीश कुमार केंद्र और राज्य की सत्ता के लिए अपना ज़मीर, अपनी अंतरात्मा, बिहार की अस्मिता, बिहारवासियों की आकांक्षाओं और बिहार के वोटों की महत्ता को बेच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed