आटाला हिंसा के मास्टरमाइंड से मिलने जेल जाएंगे अखिलेश यादव
प्रयागराज.
पूर्व बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद इसी साल 10 जून को आटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप से मिलने पूर्व सीएम अखिलेश यादव देवरिया जेल जाएंगे. अखिलेश यादव से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया जेल जाएगा. गुरुवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने आवास पर जावेद पंप के परिवारवालों से मुलाकात की. प्रयागराज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने जावेद पंप के घरवालों की मुलाकात अखिलेश यादव से कराई.
जानकारी के मुताबिक जावेद पंप के बेटे उमाम और बेटी सुमैया ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली. पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने घरवालों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने जावेद पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताते हुए घटना के 48 घंटे बाद ही बुलडोजर से उसका आलीशान मकान गिरा दिया था. गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में गत 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर हिंसा और बवाल मचा था. इस मामले में करेली और खुल्दाबाद थाना पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें 80 से ज्यादा लोगों को नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को बताते हुए सबसे पहले उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में 106 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.