November 26, 2024

भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। मानसून एक्टिविटी की वजह से भोपाल, गुना और विदिशा में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश है। रतलाम में गुरुवार रात भारी बारिश का पानी घर-दुकानों में घुस गया। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले कुछ घंटे में इन जिलों में भरी बारिश का अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन सांची भीमबेटका, बालाघाट में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गुना, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम/पंचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। विदिशा उदयगिरि, छतरपुर खजुराहो, सिवनी, मंडला कान्हा, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया बांधवगढ़, अनूपपुर अमरकंटक के साथ-साथ आगर मालवा, उज्जैन महाकालेश्वर, इंदौर, हरदा, बैतूल में बिजली के साथ हल्की आंधी सागर, दमोह, अशोकनगर, श्योपुर-कलां, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रतलाम, मंदसौर गांधीसागर बांध, पूर्वाह्न में टीकमगढ़, पन्ना में बारिश होने की संभावना है।

बारिश से किसानों को राहत
मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जहां एक तरफ किसानों को राहत मिल रही है वहीं कई क्षेत्रों में ज्यादा बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह औसत से एक प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में औसत से तीन प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में एक प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है।

तीन फीट पानी आते ही फुल हो जाएगा भोपाल का बड़ा तालाब
राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से पानी गिर रहा है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इससे पहले गुरुवार को करीब सात घंटा बारिश हुई। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह जलस्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया। इसका फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी, साढ़े तीन फीट पानी आते ही तालाब फुल हो जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *