September 30, 2024

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करायें : कलेक्टर

0

सिंगरौली
मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के  पात्र हितग्रहियों को चिन्हित कर  उन्हे लाभान्वित कराया  जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना नें सर्वे कार्य में लगे सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को दिया।कलेक्टर ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित किया जा रहा है अभियान के दौरान शासन द्वारा चिन्हित की गई 33 जन कल्याणकारीय योजनाओ से पात्र हितग्राहियो शत प्रतिशत लाभ दिलायें दिलाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि  सर्वे के दौरान योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राही की पहचान करे कर पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से उन्हे लाभान्वित कराये।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना प्रारंभ की गई है योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो चुकी है तथा रिश्तेदार या संरक्षक की देखरेख में रह रहे हैं उन्हे मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत पात्र पाए गए प्रत्येक बच्चें को 4000 रू. प्रतिमाह पालन पोषण हेतु प्रदान किया जाएगा एवं आयुष्मान योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने समस्त सेक्टर अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत पात्र समस्त बालको को सर्वे के दौरान चिन्हित कर योजना के लाभ से लाभान्वित कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed