सेनापति जी के आदर्शमय व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेना चाहिए 26वीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि
धार
प्रसिद्ध समाजसेवी, समाज भूषण, वैश्य रत्न स्वर्गीय केसरीमल जैन सेनापति के सेवा भाव व उनके आदर्श व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके जीवन का हर एक पहलू एक खुली किताब है उसका हर पन्ना प्रेरणा लेने लायक है। उक्त बात स्वर्गीय सेनापति जी की 26 वीं पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद, दिगंबर जैन समाज, वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में धार इंदौर रोड पर स्थित सेनापति उद्यान में लगी उनकी प्रतिमा के समक्ष विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक अपनी सेवा भाव को कायम रखा। उन्होंने न केवल समाज सेवा की बल्कि राजनीतिक सेवाओं में भी अपनी ईमानदारी को कायम रखा।
श्रद्धांजलि समारोह में वैश्य महासम्मेलन, भारत विकास परिरषद, दिगंबर जैन समाज, अग्रवाल समाज, श्वेतांबर जैन, श्वेतांबर श्री संघ, खंडेलवाल समाज, वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई, दिगंबर जैन महिला मंडल, दिगंबर जैन महिला महासमिति आदि संस्थाओं के पदाधिकारी ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। सभा में उनके परिवार के सदस्यगण सुभाष जैन, वीरेंद्र जैन, शशि जैन, प्रियंका जैन, सुशीला जैन, शिल्पेश जैन, सचिन जैन भी उपस्थित थे। प्रारंभ में सेनापति जी की प्रतिमा पर पधारे हुए अतिथियों ने पुष्प अर्पित किए। अन्य सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आभार परिवार के सदस्य वीरेन्द्र जैन ने माना।