November 24, 2024

निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले ही खुरई में 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध

0

खुरई
खुरई नगरपालिका परिषद् की चुनावी प्रक्रिया में कुल 32 वार्डों में से 21 भाजपा पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रकार भाजपा ने खुरई नगरपालिका परिषद में मतदान के पूर्व ही दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल कर ली है।

नाम वापसी की अवधि निकल जाने तक 9 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध जमा हुए सभी नामांकन फार्म अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से वापस ले लिए। उल्लेखनीय है कि 12 वार्ड फार्म भरे जाने के दिनांक पर ही निर्विरोध हो गये थे क्योंकि वहां सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों को ही वार्ड के मतदाताओं ने नामांकन फार्म भरने पर आमसहमति बनाई थी। सागर जिले की नगरपालिकाओं के चुनाव में यह पहली बार हुआ है कि किसी नगरपालिका में 66 प्रतिशत पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

गौरतलब है कि खुरई नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह  का निर्वाचन क्षेत्र है। कांग्रेस से 32 वार्डों में से 23 वार्डों में कोई अभ्यर्थी आगे नहीं आया। गुरुवार को कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए। बता दें कि प्रदेश में 46 निकायों में चुनाव हो रहे हैं। जिनके लिए 27 सितंबर को वोटिंग है। खुरई के इस निर्वाचन की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में जमकर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *