November 24, 2024

Patanjali Upcoming IPO: बाबा रामदेव का ने किया 4 नए IPO का एलान

0

नई दिल्ली
शुक्रवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. बाबा रामदेव ने बताया कि कंपनी जल्द ही अपने 4 कंपिनयों का IPO लाने वाली है. बाबा ने कहा है कि अगले 5 साल में हमने पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बाबा ने न सिर्फ एक लाख करोड़ का टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा है बल्कि दावे के साथ कहा है कि अगले 5 साल में Patanjali का टर्नओवर 1 लाख करोड़ हो ही जाएगा। फ़िलहाल Patanjali Turnover 2022- 40 हज़ार करोड़ रुपए है।  

उत्तराखंड में 1 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे बाबा रामदेव ने बताया कि 'स्वदेशी भारत' के टारगेट को पूरा करने के लिए हमारी कंपनी योगदान देगी। उत्तराखंड में पब्लिक हेल्थ इम्प्रूव करने के लिए के यहां पतंजलि योगपीठ बनाया जाएगा जिसमे एक हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। नेहरू इंस्टीटूट ऑफ़ माउंटेनीरिंग के साथ पतंजलि राज्य की हर्बल मेसिडन को खोजने के लिए काम करेगी।

बाबा ने बताया कि 'विजन एंड मिशन 2027' को लेकर हम काम कर रहे हैं. अगले 5 साल में हम 4 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने वाले हैं. जिनमे पंतजलि आयुर्वेद, पंतजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल का IPO आएगा।

योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) के द्वारा चलाई जा रही पतंजलि फूड्स के शेयर (Patanjali Foods Share) की वैल्‍यू आज के समय में 1380 रुपये पर है. इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है. रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त बनाना है. उन्‍होंने इस कंपनी के विस्‍तार प्‍लान के बारे में भी चर्चा की है.

बाबा रामदेव का कहना है कि बाजार से पैसा कमाना अलग बात है, लेकिन हमारा फोकस पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त कंपनी बना कर रखना है. दिसंबर 2022 तक 6 फीसदी लिक्विडेट करना है. पतंजलि अपने टारगेट को हासिल करने में जुटी हुई है.

कंपनी 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर पाम की खेती करने की योजना बना रही है. इससे कंपनी 5 से 7 सालों में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का सालाना लाभ पाने का टारगेट बना रही है. पाम का पेड़ 40 सालों तक मुनाफा देगा. इससे देश पाम तेल में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा. देश को 3 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. अब पतंजलि फूड्स सिर्फ ऑयल कंपनी नहीं रहेगी.

बाबा रामदेव का कहना है कि कम से कम 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बनाई है. इस आईपीओ प्‍लान में पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन सहित पतंजलि की और भी कंपनियां शामिल हो सकती है. ये आने वाले सालों में अपना आईपीओ लेकर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed