November 6, 2024

72 साल के हुए पीएम मोदी, राहुल-थरूर और अमित शाह समेत दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

0

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 72 साल के हो गए हैं। वहीं, भाजपा भी पीएम मोदी के जन्मदिन को कुछ खास बनाने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। तो वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई संदेशों का तांता लग गया है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मू, राहुल गांधी, शशि थरूर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी।
 
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार 17 सितंबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंड से ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।' वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर करे कि वह हमारे देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करें और उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश दें।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।' इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि, 'एक सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता मोदी जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। आजादी के बाद पहली बार करोड़ों गरीबों को उनका अधिकार देकर मोदी जी ने उनमें आशा और विश्वास का भाव जगाया है। आज देश का हर वर्ग चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ा है।'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।'

नमो ऐप पर आप भी दे सकते है शुभकामनाएं
पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं नमो ऐप के माध्यम से आप भी भेज सकते है। दरअसल, नमो ऐप में इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक नया मॉड्यूल जोड़ा गया, जिसे 'सेवा का उपहार' नाम दिया गया है। नमो एप के जरिये सेवा के संकल्‍प और बधाई संदेश का वीडियो बनाकर और फोटो के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दे सकते हैं। इसके लिए उसे दवीडियो मैसेज या फोटो बनाकर नमो एप में अपलोड करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *