विश्वकर्मा जयंती पर आकर्षक झांकियों के साथ निकाली शोभायात्राएं
भोपाल
विश्वकर्मा पूजन महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिरों में अभिषेक, पूजा साथ ही विश्वकर्मा समाज के अलग-अलग संगठनों की ओर से आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्राएं निकाली। विश्वकर्मा समाज ने पूजन महोत्सव शहर एवं ग्रामीण समितियों द्वारा धूमधाम से मनाया। मां कंकालीधाम प्रांगण भगवान विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का अभिषेक, पूजन, हवन, महाआरती और भंडारा भी हुआ। इधर, भेल कारखाने के 11 ब्लॉकों में भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा की गई। सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे पूजा में शामिल हुए। परिसर में चार झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रहीं। यह झांकियां डब्ल्यूईएसएक्स, ट्रांसफार्मर, स्विच गियर विभाग व प्रगति दीर्घा में सजाई गई हैं। गोविंदपुरा औघोगिक क्षेत्र में भी 1100 से ज्यादा कारखानों में पूजा की गई। बड़ी संख्या में लोग सपरिवार पहुंचे। औघोगिक क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर और गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आॅफिस में पदाधिकारियों ने पूजा की।