गोदग्राम परसवाही में जागरूकता रैली और वृक्षारोपण
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 सितंबर तक किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के गोदग्राम परसवाही में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। तथा वृक्षारोपण भी कराया गया। महाविद्यालय की पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शनिवार को पर्यावरण स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसके पश्चात महाविद्यालय की पर्यावरण समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम को आइक्यूएसी प्रभारी डॉ एसएन मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर गोदग्राम के लिए रवाना किया। वहां टीम ने जागरूकता रैली के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण और उसके बचाव के तरीकों के लिए गांव वालों को जागरूक किया। तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में 25 पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण समिति के सदस्य प्रोफेसर प्रदीप द्विवेदी, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ल, साधना मंडलोई, डॉक्टर बी डी आनंद, डॉ शशिकांत सिंह, प्रोफ़ेसर अनुष्का सिंह, डॉ सचिन श्रीवास्तव, सुबोध शुक्ला, त्रिपुरान्तक शर्मा, अल्का सिंह, आरती पटेल, हीरालाल पटेल तथा वनस्पति शास्त्र की छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ग्राम पंचायत परसवाही के सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल, रोजगार सहायक अरुण कुमार पटेल और ग्रामवासियों की उपस्थित रही।